कहा पार्टी में हैं कई स्लीपर सेल, सब पर नजर रखना मुश्किल, कांग्रेस पार्टी के 140 वें स्थापना दिवस पर 70 हजार घरों में लगाया जाएगा पार्टी का झंडा
गिरिडीह. कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बंधु तिर्की ने भी आज झारखण्ड समेत पूरे देश में पार्टी के अंदर रहकर पार्टी के खिलाफ काम करने वाले लोगों के रहने की बात स्वीकार किया. उन्होंने कहा की कुछ लोग पार्टी के अंदर रह कर पार्टी के खिलाफ कार्य करते हैं जिससे संगठन पर असर पड़ता है. लेकिन ऐसा नहीं है की इसकी जानकारी हमलोगों को नहीं है. हमारे नेता राहुल गांधी भी यह मानते हैं की हमारी पार्टी में स्लीपर सेल हैं. लेकिन फिर भी हमारी पार्टी संगठन को मजबूत करने पर लगातार जुटा हुआ है और लगातार झारखण्ड में हमारी पार्टी मजबूत हो रही है. उक्त बातें श्री तिर्की गिरिडीह में नए परिषदन भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. बता दें की आज नए परिषदन भवन में जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से एक महत्पूर्ण बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी भूपेंद्र मोरवी एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की उपस्थित हुए. इधर बंधु तिर्की ने कहा की आगमी 28 दिसम्बर को कांग्रेस पार्टी के 140 वें स्थापना दिवस के मौक़े पर पूरे झारखण्ड में 70 हजार से अधिक घरों में पार्टी का झंडा लगया जाएगा. साथ ही उन्होंने संगठन सृजन कर्यक्रम ओर पार्टी के मजबूती के मुद्दे पर पार्टी के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया. मौक़े पर जिलाध्यक्ष सतीश केडिया, धनंजय सिंह समेत कई कांग्रेसी मौजूद थे.
